मुरली विजय ने जड़ा शानदार शतक

By: Dec 2nd, 2018 12:08 am

ड्रॉ हुआ भारत-क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश अभ्यास मैच, अब एडिलेड में धमाके को तैयार

सिडनी —भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ के चोटिल हो जाने के बाद एक बार फिर से निगाहें बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और मुरली विजय पर टिक गई हैं, जिन्होंने अभ्यास मैच के चौथे एवं अंतिम दिन शनिवार को दूसरी पारी में बेहतरीन पारियां खेलकर उम्मीद बंधाई। मगर क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ गेंदबाज़ों के महंगे प्रदर्शन ने एडिलेड टेस्ट से पूर्व चिंता बढ़ा दी है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश और टीम इंडिया के बीच खेला गया अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। जवाब में क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने पहली पारी में 151.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 544 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और पहली पारी के आधार पर 186 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद भारतीय टीम ने दो विकेट पर 221 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने धीमी शुरुआत के बाद तूफानी अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 132 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 129 रन बनाए। इससे पहले भारतीय टीम को दूसरी पारी में लोकेश राहुल और मुरली विजय ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 30.4 ओवरों में 109 रन जोड़ डाले। इसी टीम स्कोर पर लोकेश राहुल आउट हुए। शतक की ओर बढ़ते दिख रहे इस ओपनर बल्लेबाज को डार्सी शॉर्ट ने मैक्स ब्रायंट के हाथों कैच कराया। राहुल ने 98 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए 62 रन की पारी खेली। इसके बाद मुरली विजय और हनुमा विहारी ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। 211 रन के टीम स्कोर पर मुरली विजय का विकेट गिरा। उन्हें डैनियल फैलिंस ने बोल्ड किया। यहीं मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। हनुमा विहारी 32 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

आस्ट्रेलिया में खेलना मुझे रास आता है

सिडनी— भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शनिवार को कहा कि आस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें बैकफुट पर टिकी उनकी बल्लेबाजी को रास आती हैं। विजय ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाए। उन्होंने कहा, अभ्यास मैच में इस तरह की पारी खेलना अच्छा है। मैं अपने खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं। मैं इसमें योगदान देना चाहता हूं। उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकूंगा। विजय ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया में फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बेकरार हैं। उम्मीद है कि पहले टेस्ट में हम अपनी लय कायम रख सकेंगे। उन्होंने कहा, आस्ट्रेलिया में खेलना मुझे रास आता है, क्योंकि मैं बैकफुट का बहुत इस्तेमाल करता हूं। आस्ट्रेलिया ऐसी जगह है, जहां आपको उछाल मिलता है और आप अपने शॉट खेल सकते हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App