मोदी ने जार्ज एच डब्ल्यू बुश के निधन पर शोक व्यक्त किया

By: Dec 1st, 2018 8:09 pm

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि दिवंगत नेता सदैव भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के पक्षधर रहे। श्री मोदी ने टि्वट संदेश में कहा , “ पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश के निधन पर बुश परिवार और अमेरिका के लोगों के प्रति संवेदना। वह विश्व इतिहास के महत्वपूर्ण समय में दुनिया के प्रमुख राजनेताओं में से एक थे।”   प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश ने हमेशा भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की वकालत की। उन्होंने लिखा, “ ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App