मोदी ने देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल का किया लोकार्पण

By: Dec 25th, 2018 5:12 pm
मोदी ने देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल का किया लोकार्पण

गुवाहाटी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वी असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे रेल-सह-सड़क पुल का लोकार्पण किया। श्री मोदी ने 4.94 किलोमीटर लंबी डबल लाइन बीजी ट्रैक और तीन लाइन की सड़क का डिब्रूगढ़ के दक्षिणी छोर से यात्री ट्रेन को झंडी दिखाकर शुरुआत की। उन्होंने इसके साथ ही लाल फीता काटकर थ्री लेन रोड बोगीबील पुल का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद श्री मोदी के वाहनों का बोगीबील पुल को पार करने वाले पहला काफिला बना। श्री मोदी पुल के पास ब्रह्मपुत्र तट पर खड़े लोगों का अभिवादन करते हुए थोड़ी दूर पैदल चले और बाद में खुली जीप में सवार होकर अपने गमछा लहराते हुए पुल को पार किया। इस मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल, असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App