मोमो-बर्गर हैं बच्चें के दुश्मन

By: Dec 22nd, 2018 12:05 am

शिमला—आज के दौर में स्कूली छात्रों व युवाओं में अधिकतर जंक फूड को अधिक पंसद किया जा रहा है। खास कर स्कूली बच्चे स्कूल के बाहर रेहडि़यों से जंक फूड, मोमोस और बर्गर पिज्जा का अधिक सेवन करते हंै। बाहर बना जंक फू ड बच्चों के स्वास्थ्य  पर बुरा प्रभाव डालता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इस पर रोक लगाने के लिए बाहर खुले में रेहडि़यों को लगाने पर रोक लगा दी है। शहर के स्कूलों के पास खुले में लगी रेहडि़यों में मिलने वाला जंक फू ड पिज्जा खाने से स्कूली बच्चों के स्वास्थय के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग  ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक प्रस्ताव पास किया था, जिसके तहत स्कूल के लगभग  100 फुट की दूरी तक कोई भी खुले में बाहर रेहडि़यों में जंक फूड की बिक्री नहीं कर सकता, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले को अभी तक नहीं माना गया है। पिज्जा, बर्गर, चिप्स, मोमोस जैसे जंक फूड बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं। बावजूद इसके शहर में खुले में जगह-जगह खुली रेहड़ी फडि़यों में साफ सफाई की न तो कोई उचित व्यवस्था होती है और पानी भी साफ सुथरा नहीं होता है। तो ऐसे में बना खाने का सामान भला स्वास्थ्य के लिए कैसे लाभकारी हो सकता है। वही,  स्कू ल के बाहर बनी रेहडि़यों में खाने-पीने की चीजें धड़ल्लें से स्कू लों के कैंटीन और उनके आसपास बिक  रही हैं। वहीं लोगों को बार-बार बताया जाता है कि बाहर का खाना शरीर के लिए हानिकारक है फिर भी लोग बाहर का खाना खाने के ज्यादा दीवाने होते जा रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि लोग पौष्टिक खाने को कम अहमियत दे रहे हैं। वहीं स्कू ली बच्चों के  अभिभावकों का भी कहना है कि बच्चे घर का खाना छोड़कर बाहर खुले में बने खाने को अधिक पसंद कर रहे हैं। इस वजह से वे अधिक बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों के लिए बच्चों का स्वास्थ्य एक बड़ी चिंता का विषय है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

आईजीएमसी के विशेषज्ञ डाक्टर प्रवीन भाटिया ने बताया कि स्कूली बच्चों और युवाओं में आजकल जंक फूड, फास्ट फूड का चलन अधिक है। इसी कारण अधिकतर युवा बीमारियों को दावत देते हैं। जो चीज खाने में स्वादिष्ट होती है, वह सेहत के लिए उतनी ही नुकसानदायक भी होती है,और सबसे आम पेट की समस्या शुरू हो जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि यह सब जानते हुए भी बाहरी खाना लोगों का पसंदीदा है। उन्होंने लोगों को राय दी है कि घर का बना हुआ साफ-सुथरा खाने का सेवन करें और बच्चों को भी बाहरी खाने से दूर रखंे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App