राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर जल्द फैसला ले सकती हैं कमला हैरिस

By: Dec 4th, 2018 12:02 am

वाशिंगटन — भारतीय मूल की पहली अमरीकी सीनेटर कमला हैरिस ने कहा है कि वह आने वाली छुट्टियों के दौरान इस बारे में फैसला करेंगी कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमाएं या नहीं। 54 साल की हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा होना या नहीं होना पूरी तरह परिवार का फैसला होगा। हैरिस ने सैन फ्रांसिस्को में एक समारोह के दौरान एमएसएनबीसी के कार्यक्रम ‘मॉर्निंग जोए’ पर सह-प्रस्तोता माइका ब्रजेजिंस्की से कहा कि अंततः यह परिवार का फैसला होगा। उन्होंने कहा कि मैं छुट्टियों में अपने परिवार के साथ फैसला करुंगी। डेमोक्रेटिक मतदाताओं की नवंबर में संपन्न रायशुमारी में कमला हैरिस पांचवें स्थान पर आई थीं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App