राहुल गांधी ने गुमराह किए लोग, अब माफी मांगें

By: Dec 15th, 2018 12:05 am

ऊना—सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल मामले में दिया गया निर्णय कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है। राफेल फोबिया से ग्रस्त कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल व उनकी टीम को देश से माफी मांगनी चाहिए। यह बात हिमुडा के राज्य उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट, जिला महामंत्री यशपाल राणा, जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार पठानिया ने शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में कही। भाजपा नेताओं ने कहा कि राफेल देश की सेना से जुड़ा मामला है, ऐसे में इस मसले पर बिना तथ्यों के प्रधानमंत्री व सेना पर कीचड़ उछालने का काम कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जिस प्रकार से हल्की टिप्पणियां की हंै, उसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हैरानी तो यह है कि सुप्रीम कोर्ट के साफ फैसले के बावजूद राहुल गांधी इस मामले में जेपीसी की जांच की मांग करने लगे हैं और जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में था, तो एक भी तथ्य राहुल गांधी रख नहीं पाए। आज भी यह बताने को तैयार नहीं है कि देश की सुरक्षा से जुड़े मामले में उनके पास गलत सूचनाएं किसने दीं। भाजपा ने कहा कि झूठे प्रचार के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने कांग्रेस की हवा सरका दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खुद हर मामले में दलाल व एजेंट रखने की आदत रही है। 60 वर्ष के शासन में कांग्रेस ने कमीशन का काम किया है, जिससे भ्रष्टाचार बढ़ा है। इसलिए आज भी ईमानदारी के काम में कांग्रेस को भ्रष्टाचार दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने भ्रष्टाचारों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित व सेना को मजबूत बनाने के लिए 36 राफेल विमान खरीदने का निर्णय लिया है, जो पूरी प्रक्रिया अपनाकर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App