रेडियोग्राफर पोस्ट को सुनीता योग्य उम्मीदवार

By: Dec 27th, 2018 12:01 am

कांगड़ा – हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने सोमवार को कांगड़ा की सुनीता देवी को रेडियोग्राफर की पोस्ट के लिए योग्य पाया और अंतरिम आदेश पारित करते हुए  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को आदेश दिए हैं कि इसे कमीशन में कंसीडर करें और चार हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करें। अदालत ने यह भी कहा है कि इसका रिजल्ट सील बंद लिफाफे में कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जाए। उल्लेखनीय है कि सुनीता देवी ने कमीशन द्वारा निकाली गई रेडियोग्राफर के 154 पदों के लिए इंटरव्यू दिया था, पर कमीशन ने उसे 204 अन्य के साथ अयोग्य ठहरा दिया था। अधिवक्ता विनय शर्मा के माध्यम से उसके साथ हुए अन्याय के खिलाफ सुनीता ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में इस फैसले को चुनौती दी। विनय शर्मा ने बताया कि सुनीता देवी ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से बीएससी रेडियोग्राफी में  की थी और वह इस पद के लिए सभी मापदंड पूरे करती हैं। कोर्ट ने उसके दस्तावेजों को देखने के बाद आदेश जारी करते हुए कहा है कि सुनीता देवी इस पोस्ट के लिए पूर्ण रूप से योग्य हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App