रेड चीफ ने उतारे सेमी फार्मल शूज

By: Dec 6th, 2018 12:06 am

गुरुग्राम में स्प्रिंगर, लाइटवेट और हाई परफार्मेंस प्रीमियम रेंज लांच

चंडीगढ़ — रेड चीफ  ने स्प्रिंगर, लाइटवेट और हाई परफार्मेंस प्रीमियम सेमी फॉर्मल शूज लांच कर दिए हैं। लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के लीडिंग जेन्युइन लेदर फुटवियर ब्रांड रेड चीफ  गुरुग्राम के ताज होटल में इसकी लांचिंग की। इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्ट मनोज ज्ञानचंदानी ने कहा कि  दिन-प्रतिदिन की बहुत व्यस्त जीवनशैली को देखते हुए, हमने विशेष रूप से इस रेंज को मल्टीपर्पस इस्तेमाल के लिए बनाया है, जो कि न केवल ऑफिस में, बल्कि रोजमर्रा, घूमने और पार्टी में भी पहनने के लिए बने है। यह रेंज सभी ऐज ग्रुप के लिए है। इसका हाइब्रिड सस्पेंशन सिस्टम हमारे पैरों को स्प्रिंगी प्रभाव देता है, जिससे हमारी पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है। इसका सोल रबराइज्ड ब्रेक, पीयू तकनीक से बना है, जो मजबूत पकड़ और स्थिरता प्रदान करता है। इसमें कुशनिंग फुटबेड है, जो न केवल बेहतर आराम प्रदान करता है, बल्कि हमारे घुटने और एड़ी के जोड़ों पर एक्स्ट्रा सुरक्षा भी प्रदान करता है। वहीं, अखिलेश सिंह, चीफ आपरेटिंग ऑफिसर ने कहा कि  हमारी यह स्प्रिंगर रेंज पूरे देश में 5000 से अधिक मल्टी ब्रांडेड आउटलेट्स पर उपलब्ध है। इसके अलावाए 140 से अधिक कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और सभी लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी है। हम जेन्युइन हाई क्वालिटी फुटवियर रेंज के लिए जाने जाते हैं, जो कि दादानगर, कानपुर और सिडकुलए हरिद्वार में स्थित हमारी अपनी फैक्टरी में बनते है। हमारी अपनी टेनरी यूनिट भी उन्नाव में स्थित है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App