लाहुल के किसानों को जल्द मिले आर्थिक मदद

By: Dec 25th, 2018 12:05 am

केलांग—लाहुल घाटी किसान मंच ने घाटी के किसानों का बर्फबारी से हुए नुकसान की जल्द से जल्द भरपाई करने की मांग प्रदेश सरकार से की है। इस संदर्भ में लाहुल घाटी किसान मंच ने सोमवार को एसडीएम केलांग अमर नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भी भेजा। लाहुल घाटी किसान मंच के महासचिव तंजिन नोरबू ने कहा कि तीन माह बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने लाहुल-स्पीति के किसानों की फसलों के हुए नुकसान की भरपाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार के सुस्त रवैये को ध्यान में रख लाहुल घाटी किसान मंच को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने ने कहा कि आने वाले दिनों में लाहुल घाटी किसान मंच अपने आंदोलन को और तेज करेगा, जिसके जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी। उन्होंने कहा कि लाहुल घाटी किसान मंच घाटी के किसान-बागबानों की आवाज को उठा रहा है और उसे किसान-बागबानों को समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को एसडीएम केलांग अमर नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजे गए ज्ञापन में यही मांग प्रमुख्ता से की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार लाहुल के किसानों व बागबानों की अनदेखी कर रही है, जिसे मंच बर्दाश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री का गृह जिला होने के नाते अभी तक सरकार ने किसानों व बागाबानों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा नहीं की है। ऐसे में मंच जहां पिछले तीन माह से आंदोलन कर रहा है, वहीं अब सरकार ने अगर इस संबंध में जल्द से जल्द कोई उचित कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लाहुल घाटी सूचना क्रांति के इस युग में इंटरनेट व्यवस्था का कई दिनों से न होना अत्यंत खेद जनक है। इंटरनेट सेवा न होने से सरकारी काम रुके पड़े हैं। बहरहाल लाहुल घाटी किसान मंच ने प्रदेश सरकार से एक बार फिर लाहुल-स्पीति के किसानों व बागबानों को जल्द से जल्द आर्थिक तौर पर मदद करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App