वरिष्ठ नागरिकों को उपचार के लिए खाने पड़ रहे धक्के

By: Dec 7th, 2018 12:05 am

ऊना -क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में वरिष्ठ नागरिकों को उपचार के लिए भटकना पड़ रहा है। अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से पर्ची लाइन नहीं है। वहीं चिकित्सक भी वरिष्ठ नागरिकों के चैकअप को प्राथमिकता दे रहे है। अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क दवाइयां भी नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में ह्दय रोग विशेषज्ञ डाक्टर की सेवाएं भी वरिष्ठ नागरिकों को नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते वरिष्ठ नागरिकों को उपचार के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। सीनियर सिटीजन फार्म जिला ऊना के प्रधान जीआर वर्मा ने गुरुवार को सभी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय अस्पताल में अव्यवस्थाओं को दूर करें। अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार मुहैया करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यहीं नहीं शहर में बेतरतीब ढंग से पार्क हो रही गाडि़यों से भी वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौराहों पर रैड लाइन न होने से भी ट्रैफिक समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। जीआर वर्मा ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या भी दिन पर दिन काफी बढ़ गई है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज में फैल रही नशा खोरी व साफ-सफाई के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बैठक में रोशन लाल चौधरी, देवराज शर्मा, सुखदेव, कुलभूषण, बख्तावर, रामपाल धीमान, देवराज सैणी, मदन लाल, गंधर्व सिंह, शक्ति चंद राणा, यशपाल राणा, गुलवंत सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, प्रभात सिंह, कमल देव, जेएस दरोच सहित अन्य उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App