व्यापारियों से माफी मांगें शाह

By: Dec 14th, 2018 12:01 am

चुनाव प्रचार के दौरान चोरों से तुलना करने पर भड़का संगठन

चंडीगढ़ –अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि राजस्थान चुनाव प्रचार जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने व्यापारी व वैश्य समाज की तुलना चोरों से की थी, जिससे देश के व्यापारियों में बड़ा भारी रोष है। जिसकी जितनी भी निंदा कि जाए कम है। शाह को अपने बयान पर देश के व्यापारियों से माफी मांगनी चाहिए व स्पष्टीकरण करना चाहिए। अमित शाह के बयान के कारण ही आज पूरे देश का व्यापारियों ने एकजुट होकर भाजपा को पांच राज्यों में हराने का काम किया है। अगर अमित शाह ने व्यापारियों से माफी नहीं मांगी तो देश का व्यापारी, उद्योगपति व वैश्य समाज आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का खुला विरोध करेगा। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि जो व्यापारी व उद्योगपति रात-दिन मेहनत करके केंद्र व प्रदेश सरकार को लाखों रुपए टैक्स भरने का काम कर रहा है। आज केंद्र सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उसी व्यापारी व उद्योगपतियों को चोर कह कर भारत देश का अपमान कर रहे हैं। एक तरफ तो केंद्र सरकार विदेशों में जाकर भारत देश में पूंजी निवेश करने के लिए पड़ोसी देशों को न्यौता देते घूम रहे हैं। दूसरी तरफ अपने ही देश के व्यापारियों को चोर कहां जाना अमित शाह की छोटी सोच का परिणाम है। जिससे देश का व्यापारी किसी कीमत पर सहन नहीं करेगा। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि अमित शाह के बयानों से यह साफ सिद्ध हो जाता है कि केंद्र सरकार व्यापक योजना के तहत देश में छोटे व्यापारियों का व्यापार खत्म करने पर तुली हुई है। जिसके लिए देश में नोटबंदी व जीएसटी के तहत भारी-भरकम टैक्सों में बढ़ोतरी की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App