व्यापार युद्ध में नरमी से चमका बाजार

By: Dec 3rd, 2018 4:54 pm

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में नरमी से दुनिया के अन्य शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी दिवस तेजी रही और यह दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.70 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त में 36,241 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सात अंक यानी 0.06 प्रतिशत चढ़कर 10,883.75 अंक पर पहुँच गया। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का 01 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है।
जी-20 देशों की बैठक से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रविवार को बातचीत हुई थी जिसमें चीन अमेरिकी कारों पर आयात शुल्क घटाने पर सहमत हो गया है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध में नरमी आने के संकेत मिले हैं। इसका सकारात्मक असर आज लगभग सभी प्रमुख एशियाई बाजारों में दिखा। सेंसेक्स भी आरंभ में 250 अंक से ज्यादा चढ़ गया था, लेकिन घरेलू स्तर पर कमजोर आँकड़ों के दबाव में अंतत: यह सीमित बढ़त में बंद हुआ। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पहली तिमाही के 8.1 फीसदी से घटकर 7.1 फीसदी पर आने आ जाने के कारण बाजार की तेजी सीमित रही। शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में वित्तीय घाटा भी सरकार की 3.3 प्रतिशत की लक्षित सीमा के पार पहुँच गया है। यूटीलिटी, रियलिटी, बिजली और धातु समूहों में सबसे ज्यादा लिवाली देखी गयी जबकि स्वास्थ्य और ऊर्जा समूहों ने दबाव बनाया। सेंसेक्स में येस बैंक ने करीब पाँच फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलिवर ने चार प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा कमाया। सनफार्मा में साढ़े सात प्रतिशत की गिरावट रही। 

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App