शराब की बड़ी खेप पकड़ी 

By: Dec 2nd, 2018 12:10 am

ज्यूरी पुलिस ने नाके के दौरान 516 बोतल शराब व 12 बोतल बीयर की बरामद, पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो किए गिरफ्तार, पुलिस को मिली कामयाबी

 रामपुर बुशहर—शराब माफिया पर शिकंजा कसते हुए ज्यूरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। झाकड़ी थान ह्यके तहत पुलिस चौकी ज्यूरी ने शुक्रवार रात दो अलग-अलग मामलों में 516 बोतल शराब और 12 बोतल बीयर के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमें पहला मामला ज्यूरी का ही है, जहां पुलिस ने शुक्रवार रात नाके के दौरान 40 पेटी शराब की बरामद की जबकि दूसरा मामला धार गौरा का है जिसमें पुलिस ने 36 बोतल शराब और 12 बोतल बीयर के साथ एक व्यक्ति को हिरासत मंे लिया है। ज्यूरी पुलिस प्रभारी चमन नेगी ने बताया कि ज्यूरी पुलिस ने शुक्रवार रात को ट्रैफिक की जांच करने के लिए ज्यूरी में नाका लगा रखा था। जिसमें जिला किन्नौर की ओर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी को तलाशी के लिए रोका गया। इस वाहन की जांच के दौरान पुलिस को उसमें ऊना नंबर वन शराब की 40 पेटियां पाई गई। जिसमें कुछ मिलाकर 480 बोतल बरामद की गई। शराब मालिक की पहचान सुजन सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी कारबा डाकघर कटगांव जिला किन्नौर के रूप में हुई, जो कि शराब की पेटियां किन्नौर की ओर ले जा रहा था। जबकि दूसरा मामला धार गौरा है जहां पर पुलिस ने थाबिर पुरी नेपाली के कब्जे से 36 बोतल ऊना नंबर वन और 12 बोतल बीयर की बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि ज्यूरी पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने दोनों मामलों मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है शराब की इतनी बड़ी खेप से कहां से लाई गई थी और सप्लाई कहां पर दी जानी थी। उन्होंने बताया कि इन दोनों मामलों मंे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App