शहीदों के सम्मान में बनेगा स्मारक

By: Dec 24th, 2018 12:01 am

देहरादून में ‘बलिदानों की माटी को नमन’ कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत; कहा, आधुनिक सुविधाओं से होगा लेस

देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शहीद सैनिकों के सम्मान में देहरादून में जल्द ही एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण करवाया जाएगा। यह अत्याधुनिक शहीद सैनिक स्मारक सभी सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें शहीद सैनिकों की सभी जानकारियां डिजिटलाइज होंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोगीवाला देहरादून में हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित ‘बलिदानों की माटी को नमन’ कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज द्वारा शहीदों को सम्मान देश व देश की माटी का सम्मान है। शहीद किसी क्षेत्र, जाति, धर्म विशेष के नहीं होते, बल्कि पूरे राष्ट्र का गर्व होते हैं, हर नागरिक को उन पर गर्व होता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के समय कारगिल का ऐतिहासिक युद्ध लड़ा गया। कारगिल का युद्ध विषम परिस्थितियों में लड़ा गया छदम युद्ध था, जिसे स्व. अटल जी की सूझबूझ, रणनीतिक व कूटनीतिज्ञ कौशल, हमारे सैनिकों के अदम्य वीरता व साहस के लिए सदैव याद किया जाएगा। कारगिल युद्ध में हमारे सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। सैन्य सम्मान के लिए संवेदनशील पहल करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी ने शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों तक सम्मानपूर्वक पहुंचाने व राजकीय सम्मान व विधिवत संस्कारों के साथ उनकी अन्तयेष्टि करवाने की व्यवस्था का महत्त्वपूर्ण दायित्व सरकार द्वारा करवाए जाने की परंपरा का आरंभ किया। स्व. अटली जी द्वारा शहीदों के परिवारों को अच्छी से अच्छी आर्थिक सहायता ,अन्य सुविधाएं व घर बनावाने में सहायता देने की व्यवस्था की गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपने सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण व विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वह शहीद सैनिकों को नमन व उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर सैनिक परिवार व पूर्व सैनिक भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App