शिक्षक युद्धवीर टंडन को सम्मान

By: Dec 31st, 2018 12:08 am

गर्ल्ज होस्टल मैहला में कार्यक्रम केे दौरान एसपी डा. मोनिका ने किया सम्मानित

चंबा –नोट आन मैप, हनी बी इनोवेशन सेंटर व ईरा चंबा की ओर से रविवार को कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास मैहला में विज्ञान में अभिरुचि बढ़ाने हेतु एवं नवाचार को बल देने के लिए रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गय। कार्यक्रम में एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त चैंपियन ऑफ  चेंज पुरस्कार 2018 प्राप्त कर चंबा का मान बढ़ाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि ने राष्ट्रीय संसाधन प्रतियोगिता 2018 में देश भर में शीर्ष तीन में अपना स्थान बनाने वाले कनिष्ठ अध्यापक युद्धवीर टंडन को सम्मानित किया।  कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पावर प्वाइंट प्रेसेंटेशन एवं दैनिक जीवन से संबंधित विभिन्न विज्ञान गतिविधियों को बच्चों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। स्त्रोत व्यक्ति के रूप में याकूब महोम्मद व युद्धवीर टंडन ने कार्य किया। उन्होंने नवाचार, प्रेरणा व वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित चर्चा की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा नवाचार, प्रौद्योगिकी नवाचार, सांस्कृतिक नवाचार एवं ग्रामीण स्तर पर नवाचारों को पहचानना था। मुख्यातिथि एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने अपने संबोधन में छात्राओं को शिक्षण प्राप्त करके विज्ञान एवं राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में कार्यक्रम संयोजक मनुज शर्मा, रेणु शर्मा, धर्म सिंह, रोहिणी शर्मा, मंगलेश शर्मा व सुनील का योगदान रहा। इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष अरुण शर्मा, चाइल्डलाइन संयोजक कपिल शर्मा, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास समन्वयक भूमिका खन्ना व पंचायत उपप्रधान मनोज जसरोटिया आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App