शिमला में गरजे टैक्सी आपरेटर

By: Dec 6th, 2018 12:10 am

शिमला—शिमला शहर में करीब नौ जगहांे पर हाई कोर्ट के आदेशों के बाद टैक्सी आपरेटरों को दिए गए प्री-पेड बूथों व वहां से टैक्सियों को हटाने की कार्रवाई के खिलाफ ऑपरेटर लामबंद हो गए हैं। टैक्सी आपरेटरों की सभी यूनियनों ने संयुक्त रूप से बुधवार को सचिवालय के बाहर धरना दिया व प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि सरकार बेरोजगार युवाओं को बसाने की बजाय उजाड़ने की कोशिश कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां धरना प्रदर्शन के दौरान टैक्सी ऑपरेटरों ने अपनी रणनीति बनाई और  अपना मांगपत्र जिलाधीश शिमला को सौंपा। यह लोग जल्दी ही शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज से मिलेंगे। जिनसे गुहार लगाने के बाद यह लोग सीधे मुख्यमंत्री के पास जाएंगे। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी अजय ने बताया कि शहर में 9 जगहों पर प्री-पेड बूथ दिए गए थे जिनके साथ वहां कुछ गाडि़यां खड़ी करने की भी जगह दी थी मगर प्रशासन ने वहां से सभी गाडि़यों को हटा दिया है। आईजीएमसी व छोटा शिमला में यह कार्रवाई कर दी गई है जिससे बेरोजगार टैक्सी चालकों में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार उनको बसाने की योजना बनाए नाकि उजाड़ने की।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App