शुभम के दोहरे शतक से यूपी ने बनाया रनाें का पहाड़

By: Dec 1st, 2018 8:06 pm

कानपुर- शुभम चौबे (245) के दमदार दोहरे शतक के कमाल से उत्तर प्रदेश ने सीके नायडू अंडर 23 एलीट ग्रुप ए मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को मुबंई के आक्रमण को बौना साबित करते हुये अपनी पहली पारी में 621 रनों का पहाड़ खड़ा कर लिया और बाद में मेहमान टीम का पहला विकेट सस्ते में झटक कर मैच को शिकंजे में ले लिया।   कमला क्लब मैदान पर दिन का खेल खत्म होने के समय मुबंई ने रूद्र ढांडे के विकेट गंवाकर 15 रन बना लिये थे। भूपेन लालवानी 10 और कप्तान हार्दिक तमोरे पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।  शहर के बीचोंबीच स्थित मैदान पर शुभम के बेहतरीन प्रदर्शन के विरोधी भी कायल थे। मैदान के हर कोने में चुन चुन कर शाट लगा रहे यूपी के इस बल्लेबाज का तोड़ निकालने में समूची मुबंई नये नवेले तरीके आजमाने में जुटी थी। मैच के 153वें ओवर में आखिरकार उनकी कोशिश रंग लायी जब तानुष कोटियन की गेंद पर अक्षय सरदेसाई ने सातवें विकेट के रूप में शुभम को लपक लिया हालांकि तब तक मेजबान टीम 558 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी।  शुभम ने अपनी पारी में 379 गेंद खेलकर 28 चौके और पांच छक्के जड़े। मैच के पहले दिन शतक जड़कर अपनी मंशा का इजहार कर चुके शिवम का बल्ला आज भी जमकर बोला। उन्होने अपना दोहरा शतक 328 गेंद खेलकर पूरा किया। यूपी की ओर से रनो का अंबार लगाने में संदीप कुमार (67) और बाबी यादव (53) का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। इससे पहले कल आर्यन जुयाल ने 121 रन की पारी खेलकर टीम को ठोस शुरूआत दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App