शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स मजबूत, निफ्टी 10,940 के स्‍तर पर

By: Dec 19th, 2018 11:17 am

रुपये में शानदार मजबूती और कच्‍चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर भारतीय  शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी आई और सेंसेक्‍स करीब 95 अंकों की बढ़त के साथ  36,441.46 के स्‍तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 36, 450 के स्‍तर को पार कर गया. वहीं निफ्टी करीब 33 अंकों की बढ़त के साथ 10,941 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है.बुधवार के शुरुआती कारोबार में जिन टॉप 10 कंपनियों के शेयर में बढ़त देखी गई उनमें एशियन पेंट, मारुति, एक्‍सिस बैंक, आईटीसी, एसबीआईएन, भारती एयरटेल, यस बैंक, एचयूएल, टाटा स्‍टील और रिलायंस हैं.वहीं लूजर्स शेयर की बात करें तो पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, टीसीएस हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App