श्रम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल

By: Dec 29th, 2018 12:08 am

बद्दी। पिछले लगभग तीन महीने से इंसाफ  के लिए जगह-जगह भटक रही महिला कामगार को कहीं भी इनसाफ न मिलने के चलते मजबूरन श्रम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। शुक्रवार को आमरण अनशन पर बैठी झाड़माजरी के कास्मेटिक उद्योग की महिला कामगार सोनिका ने बताया कि उसके साथ नाइनसाफी हुई है। सोनिका ने बताया कि पहले तो उक्त उद्योग के  जीएम ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया व जब उसने इसका विरोध किया तो उसे उद्योग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वह इनसाफ  के लिए श्रम विभाग, पुलिस विभाग का दरवाजा खटखटाया परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।  वहीं, हिंद मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल,  महासचिव राजु भारद्वाज ,व रविंद्र कुमार का कहना है कि उक्त महिला कामगार को इंसाफ दिलाने के लिए श्रम विभाग व उद्योग प्रबंधन की इंट से इंट बजा देगा। इस बारे में जब श्रम अधिकारी बद्दी मनीश करोल से बात की गई तो उन्हेांने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App