श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन बंद

By: Dec 13th, 2018 10:42 am

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन बंद

श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर में 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग ताजा हिमपात के कारण गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि जोजिला दर्रे के दोनों तरफ ट्रक और तेल टैंकरों समेत बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। ताजा बर्फबारी के कारण सड़क मार्गों पर फिसलन की वजह से राजमार्ग को एहतियातन बंद रखा गया है। यातायात अधिकारी ने कहा, “राजमार्ग पर विशेषकर ,गंदेरबल जिले के सोनमर्ग और जोजिला एवं मीनमार्ग के बीच बर्फ जमा होने के कारण फिसलन बहुत बढ़ गयी है, ऐसे में राजमार्ग को यातायात के लिए नहीं खोला जा सकता। हिमस्खलन का भी खतरा है।” उन्होंने कहा,“ गर्मी के दिनों में राजमार्ग पर यातायात संचालन के लिए तैनात सभी कर्मियों को हटा लिया गया है अौर स्थानीय पुलिस और बीकन परियोजना के अधिकारी राजमार्ग पर यातायात को संचालित कर रहे हैं। गर्मी के पहले राजमार्ग को खोले जाने की कम उम्मीद है।”

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App