सभी कालेजों में होंगे करियर काउंसिलिंग सैल

By: Dec 29th, 2018 12:07 am

जिला स्तरीय मॉनिटरिंग काउंसिलिंग कमेटी की समीक्षा बैठक में बोलीं उपायुक्त ऋचा वर्मा

हमीरपुर —जिला रोजगार कार्यालय तथा सभी महाविद्यालयों में करियर काउंसिलिंग सैल स्थापित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को बेहतर करियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन मिल सके। यह जानकारी उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने शुक्रवार को युवाओं के मार्गदर्शन के लिए गठित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग काउंसिलिंग कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि करियर काउंसिलिंग सैल में करियर निर्माण से संबंधित पाठ्य सामग्री, सप्ताहिक रोजगार न्यूज पेपर, दैनिक न्यूज पेपर, एलसीडी तथा लैपटाप उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि युवाओं को कैरियर संबंधी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तर तथा उपमंडल स्तर पर भी करियर काउंसिलिंग कमेटियां गठित की जा रही हैं। जिला स्तर पर उद्योग विभाग, बागबानी, कृषि, पशुपालन, टूरिज्म, आयुर्वेदा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि तथा औद्योगिक इकाइयों के संचालकों को शामिल किया गया है। उपरोक्त सभी विभागों के अधिकारियों को अपने अपने विभागों में स्वरोजगार से संबंधित स्कीमों एवं विभागों में रोजगार पाने की प्रक्रिया के बारे में आवश्यक बुकलेट तैयार की जाएगी, ताकि इसके बारे में युवाओं को जानकारी दी जा सके। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि करियर काउंसिलिंग को लेकर प्रत्येक माह स्कूलों तथा महाविद्यालयों में दो कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बेहतर करियर बनाने में मदद मिल सके। उपमंडल स्तर पर सभी एसडीएम इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने काउंसिलिंग कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी तथा करियर काउंसिलिंग के लिए उठाए गए कदमांे की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर एडीसी रतन गौतम, एसडीएम दिले राम धीमान, एसडीएम शिव देव, एसडीएम संजय सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App