समीर अग्रवाल वालमार्ट इंडिया के चीफ बिजनेस आफिसर नियुक्त

By: Dec 11th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ -भारत के सबसे भरोसेमंद रिटेलर बनने के अपने ध्येय के लिए कोशिशों को पुख्ता करते हुए वालमार्ट इंडिया ने कंपनी के नेतृत्व में बदलाव की घोषणा की है। समीर अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से वालमार्ट इंडिया का चीफ बिजनेस आफिसर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह चीफ स्ट्रेटेजी एवं एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर हैं और अब वह रणनीति, मर्चेडाइजिंग, लागत विश्लेषण, ई-कॉमर्स, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग व पुनरूपूर्ति की अगआई करेंगे।  अप्रैल 2018 में वालमार्ट इंडिया में आने से पहले समीर केएफसीए थाइलैंड के लिए चीफ फाइनांस, डिवेलपमेंट और सप्लाई चेन आफिसर का दायित्व संभाल रहे थे। केएफसी से पहले समीर यूके और चीन में सेंसबरीज के लिए हैड ऑफ स्ट्रेटजी तथा सीईओ के एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं। समीर यूके और ऑस्ट्रेलिया में मैकिंसे एंड कंपनी के लिए बतौर एसोसिएट पार्टनर भी काम कर चुके हैं। उनके पास लंदन बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री है तथा वह इंस्टीच्यूट ऑफ  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फैलो मैंबर हैं। इन बदलावों की घोषणा करते हुए वालमार्ट इंडिया के प्रेजिडेंट व सीईओ कृष अय्यर ने कहा कि मुझे यह घोषित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि समीर अग्रवाल हमारे चीफ  बिजनेस ऑफिसर बने हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App