सरकार के खिलाफ पथ यात्रा करेगी कांग्रेस

By: Dec 31st, 2018 12:15 am

तीन को शिमला में बनेगी रणनीति, सुक्खू ने बुलाई प्रदेश कमेटी की बैठक

शिमला- केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ कांगे्रस हिमाचल में पथ यात्रा करने की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने को कांग्रेस नई रणनीति पर चर्चा करेगी। पथ यात्रा के जरिए कांग्रेस के नेता व वर्कर्ज आम जनता तक पहुंचेंगे और उन्हें बताएंगे कि मोदी सरकार ने लोगों को किस तरह से छला है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने इस कार्यक्रम की रणनीति बनाने के लिए तीन जनवरी को शिमला में प्रदेश कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक में पीसीसी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल भी इस बैठक के लिए शिमला आएंगी, जहां कांग्रेस के कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा। बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में जहां पथ यात्रा शुरू करने को लेकर चर्चा की जाएगी, वहीं इसका पूरा शैडयूल भी तैयार कर दिया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस लोगों से जुड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाएगी। इस जनसंपर्क अभियान को निचले स्तर तक ले जाने के लिए व्यापक रणनीति बनेगी और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके साथ कांग्रेस अपने शक्ति एप को लेकर भी चर्चा करेगी। शक्ति ऐप के लिए दो लाख सदस्यों को जोड़ने का टारगेट प्रदेश कांग्रेस को मिला है। इस टारगेट पर अब तक किस नेता ने क्या कुछ किया है, इसकी जानकारी यहां रखी जाएगी। जिन लोगों की परफॉर्मेंस इसमें ठीक नहीं रही है, उनका भी उल्लेख होगा। क्योंकि यह ऑनलाइन ऐप है, लिहाजा इसमें नेताओं की परफॉर्मेंस सामने आ चुकी है। जिलों को भी इसमें टारगेट दिए गए थे और सभी के टारगेट की समीक्षा इस बैठकमें होगी।

चार्जशीट में कुछ खास नहीं, बिना तथ्य आरोप

कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ चार्जशीट सौंपी है, मगर इस चार्जशीट का कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। खुद कांग्रेस के नेता भी इस चार्जशीट से पूरी तरह से ताल्लुख नहीं रखते हैं, क्योंकि इसमें तथ्यों पर आधारित स्टीक आरोप नहीं थे। ऐसे में कांगे्रस अब जनता के बीच पथ यात्रा व जन संपर्क अभियान के माध्यम से जाने की तैयारी में है। बैठक की पुष्टि कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App