सर्वहितकारी के छात्र ने देखी साइंस सिटी

By: Dec 22nd, 2018 12:01 am

तलवाड़ा। विज्ञान हमारे लिए वरदान है, अगर इसका सही उपयोग किया जाए तो हमारा जीवन में इसका बहुत लाभ होगा। इसी उपलक्ष्य में प्रिंसीपल देशराज शर्मा के मार्गदर्शन में सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण में विद्यार्थियों ने साइंस क्लब कन्वीनर मोनिका परमार व अन्य साइंस अध्यापकों के साथ पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला का भ्रमण किया। यहां विद्यार्थियों ने मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली किरणों की संगीतमय धुनों का अद्भुत नजारा लेते हुए लेजर शोए फन साइंस गैलरी में विज्ञान के सिद्धांतों को दर्शाती 100 से अधिक वैज्ञानिक प्रदर्शनियां, टापू व ज्वालामुखी के अंदर भिन्न-भिन्न कालों के डायनासोर, भारत में अपनी किस्म के पहले जलवायु थियेटर में आवाजों तथा रोशनी मलटी के साथ जलवायु परिवर्तन थियेटर, बर्ड गैलरी, जहां राष्ट्रीय स्तर पर पक्षियों की किस्मों समेत बहुत सारे पक्षियों को, जो हमारे जीवन से अलोप हो रहें हैं, को मॉडल के माध्यम से देखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App