सिकलिगर सिखों को परेशान करने की निंदा

By: Dec 4th, 2018 12:01 am

अमृतसर —शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने महाराष्ट्र के परभानी जिला के बलसा गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा सिकलिगर सिखों के घर गिराए जाने और गुरुद्वारा साहब के निशान साहब को नुकसान पहुंचाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। एसजीपीसी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि सिकलिगर सिख गुरु साहिबान के समय से ही सिख समाज का अहम अंग रहे हैं, परंतु दुख की बात है कि समय-समय सिकलिगर सिखों को दबाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि ताज़ा घटनाक्रम में महाराष्ट्र जिला के बलसा गांव में सिकलिगर सिखों को तंग किए जाने की ़खबर है, जिसकी एसजीपीसी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले की जानकारी लेने के लिए छत्तीसगढ़ सिख मिशन के प्रभारी की ड्यूटी लगा दी है। सिकलिगर सिखों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए एसजीपीसी महाराष्ट्र सरकार से संपर्क  करेगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App