सिविल सेवा परीक्षा की आयु सीमा में नहीं होगा बदलाव

By: Dec 26th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली —संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आयु सीमा में कटौती मसले पर केंद्र सरकार का कहना है कि आयु मानदंड को लेकर सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार का कहना है कि ऐसी रिपोर्ट और अटकलों पर विराम लगाया जाना चाहिए। बता दें कि नीति आयोग ने केंद्र सरकार को सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा को घटाकर 27 वर्ष करने का सुझाव दिया था। यूपीएससी में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र घटाने के मसले पर सरकार ने सफाई दी है। पीएमओ राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सिविल सेवा की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पात्रता के आयु मानदंड में बदलाव के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया है। रिपोर्ट और अटकलों पर विराम लगाया जाना चाहिए। इस समय सिविल सेवा परीक्षा में न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम 32 वर्ष है। इससे पूर्व बासवन कमेटी भी आयु सीमा में कटौती की संस्तुति कर चुकी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App