सीएम का पीए बोल रहा हूं, आईफोन भिजवा दें…

By: Dec 2nd, 2018 12:15 am

शातिर ने कांगड़ा के मोबाइल विके्रता को किया फोन, साथी युवक मौके पर धरा

 कांगड़ा —हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम मोबाइल ठगी का एक मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मंडी के संधोल के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि कांगड़ा बस स्टैंड के पास ग्रोवर मोबाइल शॉप के मालिक अमित ग्रोवर को शुक्रवार को एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को सीएम जयराम ठाकुर का पीए जम्वाल बताया और कहा कि सीएम जयराम ठाकुर अपनी बेटी के लिए एक आईफोन लेना चाहते हैं। आप रेट बताएं,  तो अमित ग्रोवर ने मोबाइल की कीमत 99 हजार बताई। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर के लिए डिस्काउंट देने की बात भी कही।  पहले अमित ग्रोवर को फोन करने वाले पर शक नहीं हुआ क्योंकि दो साल पहले सीएम जयराम ठाकुर उनकी दुकान से एक मोबाइल खरीद चुके थे। उन्होंने सोचा कि सीएम जयराम ठाकुर की बेटी टीएमसी में पढ़ाई कर रही है और उन्हें मोबाइल चाहिए होगा। इसी बीच अमित ग्रोवर ने इस बात की चर्चा अपने एक रिश्तेदार से की। रिश्तेदार उन्हें सलाह दी कि जांच पड़ताल कर ही मोबाइल देना। कहीं कोई ठगी का प्रयास न कर रहा हो। जब दोबारा युवक का फोन आया तो अमित ग्रोवर ने कहा कि वह बता दें कौन सा मोबाइल लेना है और वह खुद टीएमसी जा कर सीएम जयराम ठाकुर की बेटी को मोबाइल दे देंगे।  इस पर फोन करने वाले युवक ने कहा कि मंडी से गाड़ी आ रही है और भी सामान देना है, इसलिए सुबह लड़का आएगा । आप उसके पास मोबाइल दे देना। जब गाड़ी दुकान पर पहुंची तो  जांच- पड़ताल के बाद मामला ठगी का निकला। इस पर मोबाइल शॉप मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी कांगड़ा पूर्ण ठुकराल ने ऐसा मामला सामने आने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

शिमला में कारोबारी से ठगी

शिमला में एक कारोबारी से ठगी का मामला सामने आया है। ारोबारी की शिकायत पर न्यू शिमला थाने में मामला दर्ज किया गया है। कारोबारी का आरोप है कि उसे किसी व्यक्ति ने फोन कर झांसा दिया कि उसकी लाटरी लगी हैं, जिससे उसे करोड़ों की राशि मिलेगी। इसके लिए उसे कुछ पैसे शातिर द्वारा दिए गए खाते में जमा करने होंगे। उसने भी झांसे मे आ कर  एक लाख 25 हजार  उसके खाते में डाल दिए।मगर इसके पश्चात शातिर से कोई संपर्क नहीं हो पाया । पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App