सुजानपुर में 109 परिवारों को बांटे चेक

By: Dec 31st, 2018 12:08 am

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सांसद अनुराग ठाकुर ने सौंपी सौगात

सुजानपुर -प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुजानपुर शहर के करीब 109 परिवारों को भवन निर्माण के लिए हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने चेक वितरित किए । नगर परिषद सुजानपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सांसद ने यह सौगात लोगों को दी। इससे पहले सांसद अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर में पहुंचकर मध्य ग्राउंड में विद्युत बोर्ड द्वारा शहर में विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लगाए गए नए ट्रांसफार्मर का भी विधिवत शुभारंभ किया। नगर परिषद सुजानपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रखे गए कार्यक्रम में जैसे ही सांसद पहुंचे तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं भाजपा मंडल एवं शहरी भाजपा इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ  नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा, उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, वार्ड पार्षद ज्योति शर्मा, रेनु गुप्ता, दीप कुमार व सुमन अटवाल आदि ने बड़ा हार पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता, शहरी भाजपा अध्यक्ष सुमन महाजन, भाजपा नेता प्रकाश महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान सांसद ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत सांसद निधि से करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। मोबाइल सांसद स्वास्थ्य सेवा के तहत अब तक एक लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में 25 बहुउद्देशीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता केवल मात्र समाचार छपवाने तक ही सीमित हो चुके हैं। हमीरपुर रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है। 5100 करोड़ रुपए से रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। इस मौके पर सांसद ने नगर परिषद के तहत विकास कार्य करवाने के लिए 10 लाख देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने सुजानपुर मैदान में क्रिकेट टर्फ  पिच बनाने की घोषणा की और सुजानपुर मैदान के किसी एरिया में जहां पर लोगों को असुविधा न हो क्रिकेट अकादमी खोलने की मंजूरी दी। इस दौरान करीब 20 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी को त्याग कर भाजपा पार्टी में ज्वाइन कर लिया। सांसद ने विधिवत तरीके से पार्टी का पटका पहनाकर लोगों का भाजपा पार्टी में शामिल होने पर धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App