सेंसेक्स 77 अंक उछला; निफ्टी में 20 अंक की तेजी

By: Dec 18th, 2018 4:37 pm

 अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद पीएसयू, पूँजीगत वस्तु एवं बिजली समूह में बढ़ी लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक लगातार छठे दिन तेजी दर्ज करता हुआ मंगलवार को 77.01 अंक की मजबूती के साथ 36,347.08 अंक पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी भी इस दौरान 20.35 अंक चढ़कर 10,90.870 अंक पर बंद हुआ।विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण सेंसेक्स गिरावट में 36,226.38 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह36,046.52 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट और डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की मजबूती से समर्थन पाकर यह 36,375.38 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.21 प्रतिशत की तेजी में 36,347.08 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं।निफ्टी भी गिरावट के साथ 10,850.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,915.40 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,819.10 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.19 प्रतिशत की बढ़त में 10,908.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियाँ तेजी में और 17 गिरावट में रहीं।दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी लिवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत यानी 32.13 अंक की तेजी के साथ 15,289.90 अंक पर और स्मॉलकैप 0.45 प्रतिशत यानी 65.48 अंक की बढ़त के साथ 14,605.52 अंक पर बंद हुआ।बीएसई में कुल 2,723 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,438 में तेजी और 1,122 में गिरावट रही जबकि 163 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App