सेंसेक्‍स में 225 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10,850 के पार

By: Dec 17th, 2018 10:33 am

रुपये में रिकवरी और प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त की वजह से शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. कारोबार के शुरू में सेंसेक्स  में 225 अंक मजबूत होकर 36,188 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी भी 60 अंक मजबूत होकर 10865 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है. बढ़त वाले शेयर में पावरग्रिड, वेदांता, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट, टाटा स्‍टील के अलावा यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.  बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 71.79 के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 71.90 के स्तर पर बंद हुआ था.

पिछले सप्‍ताह ऐसी रही चाल

 इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 पर और निफ्टी 14 की तेजी के साथ 10, 805 पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को सेंसेक्स 150.57 अंकों की बढ़त के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. अगर बुधवार की बात करें तो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्‍तर पर रहा.जबकि मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्‍तर पर आ गया. हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App