सेना भर्ती को चार कोचिंग सेंटर

By: Dec 17th, 2018 12:01 am

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बोले; मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर जिला में युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

बिलासपुर – प्रदेश के सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटर्ज में युवाओं को  तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिक से अधिक युवाओं को आर्मी में भेजने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है। यह खुलासा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागबानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बरठीं में आयोजित वीर सैनिक सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं की सेना में भर्ती के लिए अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभी हाल ही में विधानसभा सत्र में हिमालयन रेजिमेंट बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। हिमाचल प्रदेश के कोटे को भी बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा नौजवान सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को 16 हजार 500 करोड़ रुपए का वन रैंक-वन पेंशन का तोहफा दिया है। प्रदेश में नौजवानों के लिए आफिसर कोचिंग अकादमी खोलने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से आर्मी स्कूल खोलने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए देने की घोषणा की तथा स्कूल में बच्चों को पर्याप्त मात्रा में संबंधित विभाग को 15 दिन के भीतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने मुख्यातिथि तथा अन्य तिथियों का स्वागत करते हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं विधायक कटवाल ने कहा कि 16 दिसंबर, 1971 को जब बांग्लादेश का जन्म हुआ, उस समय भारतीय सेना ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इन पूर्व सैनिकों को मिला सम्मान

वीर सैनिक समारोह में मुख्यातिथि द्वारा कैप्टन रूप लाल (वीर चक्र) मेजर राकेश शर्मा (शौर्य चक्र) कैप्टन योगेन्द्र पाल (सेना मेडल) सूबेदार वीआर भाटिया, सूबेदार हरि सिंह, हवलदार प्रकाश चंद, हवलदार कुलदीप, हवलदार सुशील कुमार, हवलदार मनोज कुमार, हवलदार लच्छू राम, हवलदार देश राज, हवलदार ओंकार सिंह, हवलदार जीत राम मन्हास, सुबेदार बलदेव शर्मा, कैप्टन आनंत राम (गोल्ड मेडल जिम्नास्टिक) तथा वीर नारियां कर्मी देवी, रत्नी देवी, मीरा देवी, सरवनो देवी, राजो देवी और सुनीता देवी को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App