सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक नहीं मिली पेंशन

By: Dec 10th, 2018 12:10 am

चंबा—हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक रविवार को मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच की जिला इकाई के प्रधान दीवान चंद ठाकुर ने की। बैठक में वक्ताओं ने मासिक पेंशन का भुगतान हर माह की पहली तारीख को सुनिश्चित बनाने का आग्रह भी किया। बैठक में वक्ताओं ने सात फीसदी महंगाई भत्ते और आठ फीसदी अंतरिम राहत भी जल्द जारी करने की मांग उठाई। बैठक में 65 से 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनभोगियों के लिए देय स्पेशल राहत की मांग भी की गई। बैठक में परिवहन निगम से डेढ़ वर्ष पहले रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को पेंशन समेत अन्य वित्तीय लाभों की अदायगी न होने से पेश आ रही मुश्किलों पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के वित्तीय लाभ अभी तक पेंडिंग चल रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन तो दूर अभी तक लीव इन कैशमेंट व ग्रेच्युटी तक नहीं मिल पाई है। हालात यह है कि डेढ़ वर्ष पहले रिटायर कर्मचारियों को अभी तक पेंशन सुविधा के लिए तरसना पड रहा है। जिस कारण सेवानिवृत्त कर्मचारी को मानसिक तनाव के दौर से गुजरना पड रहा है।  वक्ताओं ने सरकार व निगम प्रबंधन से जल्द सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन समेत अन्य पेंडिंग मांगों का हल करके राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। बैठक में सेवानिवृत्त कल्याण मंच के महासचिव भूपेंद्र जसरोटिया के अलावा माधो राम, प्रकाश चौणा, जयचंद, टेकचंद, ओमप्रकाश, जोगिंद्र, देशराज व ओमी के अलावा काफी तादाद में सदस्य मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App