सैनिक स्कूल में 90 सीटों को पहुंचे 5127 आवेदन

By: Dec 14th, 2018 12:02 am

सुजानपुर —ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सत्र 2019 में 90 छात्रों की भर्ती हेतु 5000 से ज्यादा आवेदन सैनिक स्कूल सुजानपुर के पास पहुंचे हैं। छठी एवं नौवीं कक्षा के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन छह जनवरी को होगा। हिमाचल प्रदेश के सैनिक स्कूल सुजानपुर के साथ-साथ अन्य सात सेंटर इस परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। बताते चलें कि इस बार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई। सैनिक स्कूल सुजानपुर कार्यालय के अनुसार छठी कक्षा के लिए 80 छात्र और नौमीं कक्षा के लिए 10 छात्र प्रतिवर्ष नए सत्र में भर्ती किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से इस बार छठी कक्षा के लिए 3583  और नौवीं कक्षा के लिए 1544 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल मिलाकर इस बार प्रवेश परीक्षा में 5127 छात्र अपना भाग्य आजमाएंगे। सुजानपुर सैनिक स्कूल के साथ-साथ धर्मशाला, मंडी, शिमला, ऊना, चंबा, नाहन एवं बिलासपुर में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्कूल रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कमांडर सचिन वर्मा ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App