सोलन-सिरमौर में विश्व एड्स दिवस पर जगाया अलख

By: Dec 2nd, 2018 12:10 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब उपमंडल के दून क्षेत्र और गिरिपार के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों मंे विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम और रैलियों का आयोजन हुआ। गिरिपार क्षेत्र के कफोटा मंे हिमालयन ईको क्लब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा द्वारा एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली भी कस्बे मंे निकाली गई, जिसमें नारों के माध्यम से एड्स से बचने का संदेश दिया गया। वहीं पांवटा साहिब के कन्या पाठशाला पांवटा साहिब के प्रांगण मंे एनएसएस की छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। प्रार्थना सभा में छात्राओं ने एड्स के कारणों व प्रभाव आदि के बारे मंे जानकारी प्रदान की। उसके बाद भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार की अध्यक्षता मंे किया गया। इस प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। इसके अलावा भी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों मंे विश्व एड्स दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमंे विशेषकर कफोटा, कमरऊ, सतौन, पांवटा साहिब के कन्या स्कूल, छात्र पाठशाला तारुवाला आदि सहित निजी स्कूलों मंे गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, दि स्कॉलर्स होम स्कूल, बीकेडी स्कूल, बीबीजीत कौर समारक विद्यालय, डिवाइन विज्डम स्कूल माजरा आदि सहित कई स्कूल शामिल हैं।
जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App