स्कूली छात्र पढ़ेंगे नशे से दूरी का पाठ

By: Dec 26th, 2018 12:02 am

प्रदेश शिक्षा विभाग ने पांचवीं कक्षा के लिए तैयार किया विशेष सिलेबस

 शिमला —नशे की चपेट में आ रहे युवाओं को इसके चंगुल से छुड़वाने के लिए शिक्षा विभाग ने इसे पाठ्यक्रम में ही शामिल करने का फैसला ले लिया है। शुरुआती दौर में नशे के दुष्प्रभाव को लेकर पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए नशे पर सिलेबस तैयार कर लिया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार अगले सत्र से पांचवीं कक्षा के छात्रों को सात विषयों के साथ-साथ  एक और विषय पढ़ना होगा। इस विषय से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण प्रश्न पांचवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षाओं में भी पूछे जाएंगे। अहम यह है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विभाग द्वारा बनाए गए सिलेबस को मंजूरी दे दी है। हालांकि जब तक एनसीईआरटी इस सिलेबस को अंतिम मंजूरी नहीं देती है, तब तक विंटर स्कूलों में भी इस विषय को शुरू नहीं किया जा सकता। शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को नशे के दुष्प्रभाव पर तैयार सिलेबस का प्रोपोजल एनसीईआरटी से मंजूरी लेने के लिए भेज दिया है। खास बात यह है कि नशे पर तैयार किए गए इस सिलेबस को पढ़ाने के लिए छात्रों के लिए अलग से ट्रेंड शिक्षक रखे जाएंगे। इस विषय में अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। नशे के दुष्प्रभाव का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षकों को अलग से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। अगले सत्र में केवल पांचवीं कक्षा के छात्रों को ही नशे पर तैयार किया गया सिलबेस पढ़ने को मिलेगा। इसके बाद छठी से आठवीं तक के छात्रों को यह विषय पढ़ाया जाएगा। एनसीईआरटी की मंजूरी और उनके सुझाव के अनुसार ही अगली कक्षाओं के लिए सिलेबस तैयार किया जाएगा।

पहले स्कूलों के लिए बनाई गई हैं ड्रग फोर्स

इससे पहले सरकारी स्कूलों और कालेजों में नशे की लत में फंसे छात्रों को बचाने और उनकी पहचान करने के लिए ड्रग फोर्स का भी गठन किया गया है। इसके तहत शिक्षण संस्थानों में नशीले पदार्थो की लत में फंसे छात्रों की पहचान कर उनकी रिपोर्ट तैयार की जाती है। वहीं, उन्हें नशे से बचने के लिए क्या कदम उठाने चाहिएं, इस बारे में भी काउंसिलिंग दी जाती है। नशे पर तैयार इस सिलेबस में 10 से 12 चैप्टर शामिल किए गए हैं। हर चैप्टर में कहानी के जरिए छात्रों को जागरूक किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App