स्त्री अभियान को जागरूक करेंगे विभाग

By: Dec 15th, 2018 12:05 am

सरकाघाट—उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सरकाघाट कार्यालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एसडीएम सरकाघाट बालकृष्ण की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मंे बाल विकास परियोजना अधिकारी आरआर भारद्वाज ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन मंडी द्वारा चलाए गए स्त्री अभियान के आठ बिंदुओं, जिसमंे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता ही सेवा, सबके लिए सामाजिक सुरक्षा,  समर्थ मंडी (आपदा प्रबंधन), समग्र शिक्षा, क्यूंकि जिंदगी है आपकी,  डिजिटल साक्षरता एवं समावेशी विकास से अवगत करवाया।  बैठक में निर्णय  लिया गया कि पूरे सरकाघाट उपमंडल में 17, दिसंबर से आठ फरवरी तक इन आठ विशेष घटकों पर पूर्व जनमंच की तर्ज पर प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक  किया जाएगा।  जिसमें खंड विकास अधिकारी कार्यालय  की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उपस्थित कमेटी के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि सरकाघाट उपमंडल मे 17 दिसंबर  को सरकाघाट व रखोह,  19 को दारपा व बकारटा, 21 को भद्रवाड़ व खाहन,  24 को रखोटा व गौंटा, 26 को जमणी व गहरा, 28 को गाहर व समसौह, 31 को मसेरन व बाग दो जनवरी को खलारडू व बरच्छवाड़, चार जनवरी को नबाही व जुकैण, आठ को टिक्कर व थौना, नौ को पिंगला व चौरी, 11 को गोपालपुर व हरिबैहना, 16 को फतेहपुर व पौंटा, 18 को सुलपुर जबोठ व भांबला, 21 को भरनाल व ढलवाण, 23 को पटड़ीघाट व चौक,  24 को खुड्डला व बलद्वाड़ा,  28 को कलथर व जहमत, 30 को कोट व नरोला, पहली फरवरी को समैला व नवाणी,  चार को कशमैला व घनाला, छह को झंझैल व रोपड़ी तथा आठ फरवरी को चौक परसदा हवाणी पंचायतों मंे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में तहसीलदार सरकाघाट हुस्न चंद, मुख्य  चिकित्सा अधिकारी बलद्वाड़ा पीएल वर्मा, नायब तहसीलदार दोहपी डा.  मुकुल शर्मा, कृषि प्रसार अधिकारी अनु यादव, एएसआई विनोद कुमार, खंड समन्वयक रोशनी देवी, पीएनबी के कुशल कुमार, राज कुमार व राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App