हमीरपुर में पर्यटन पर भी सोचे विभाग

By: Dec 4th, 2018 12:10 am

विधानसभा की सामान्य प्रशासन समिति ने प्लान बनाने के दिए निर्देश, विकाय कार्यों की भी समीक्षा

 हमीरपुर—पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ रहे हमीरपुर जिला में पर्यटन को विकसित करने की दिशा में काम करने की जरूरत है। सोमवार को अपने प्रवास पर यहां पहुंची विधानसभा की सामान्य प्रशासन समिति ने पर्यटन विभाग को कहा कि यहां पर्यटन की संभावनाओं पर भी विचार किया जाना चाहिए ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। इसके लिए पर्यटन विभाग को आवश्यक प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। सामान्य प्रशासन समिति ने हमीरपुर जिला में विकास कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को लंबित कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के दिशा-निर्देश भी दिए। विधानसभा की सामान्य प्रशासन समिति के सभापति सुरेश कश्यप, विधायक जगत नेगी, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, विधायक रवि धीमान व विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की उपस्थिति में समिति ने सोमवार को हमीर भवन में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।   बैठक में सभापति सुरेश कश्यप ने बताया कि सामान्य प्रशासन समिति की ओर से आठ जिलों का प्रवास किया गया तथा विकास कार्यों का जायजा भी लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इसमें सड़क निर्माण में फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए लोक निर्माण विभाग, राजस्व तथा वन विभाग को आपसी तालमेल स्थापित करना जरूरी है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क का नेटवर्क और भी मजबूत हो सके। सभापति सुरेश कश्यप ने विधायक प्राथमिकता के तहत पेयजल, सिंचाई तथा सड़क योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विधायक प्राथमिकता के तहत तय योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिशा-निर्देश भी दिए। समिति ने हमीरपुर जिला के हमीरपुर, नादौन तथा सुजानपुर में सीवरेज लाइन की प्रगति के बारे में भी विस्तार से चर्चा की तथा सीवरेज लाइन के साथ सभी घरों को जोड़ने के लिए प्लान तैयार करने के लिए भी कहा गया। इसके पश्चात सामान्य प्रशासन समिति ने हमीरपुर के शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर समिति का स्वागत करते हुए उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने हमीरपुर जिला की विकासात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसपी रमन मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम, एसडीएम दिले राम धीमान, एसडीएम जफर इकबाल, एसडीएम विशाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App