हाई-वे पर पलटी सामान से लदी पिकअप

By: Dec 16th, 2018 12:05 am

स्वारघाट—राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर हाई-वे पर बने एक तीखे मोड़ पर सामने से ओवरटेक कर आ रहे बल्कर से बचाव करते समय सामान से भरी पिकअप सड़क किनारे पड़े पत्थर से टकराने के बाद सड़क के बीचोंबीच पलट गई। हादसे के बाद सड़क के दोनों और जाम लग गया और पूरा दिन देर शाम तक हाई-वे पर एक तरफा यातायात ही चलता रहा। हादसे के बाद बल्कर चालक राहत एवं बचाव कार्य करने की बजाय बल्कर को लेकर मौके से फरार हो गया। पिकअप चालक की पहचान सुंदर लाल निवासी सेक्टर 45 बुडैल चंडीगढ़ के रूप में हुई है। पिकअप चालक सुंदर लाल ने बताया कि वह अपनी पिकअप (सीएच 01टीए-3181) में चंडीगढ़ से सेनेटरी लोड कर नेरचौक सुंदरनगर जा रहा था कि सुबह करीब आठ बजे जब वह डडवाल स्थान पर पहुंचा तो तीखे मोड़ पर सामने से बल्कर ओवरटेक कर आ रहा था। इस दौरान बल्कर से बचने के लिए उसने पिकअप को सड़क के पक्के गोले से नीचे उतार दी, लेकिन सामने एक बड़ा पत्थर था, जिससे टकराने के बाद पिकअप सड़क के बीच पलट गई।  सुंदर लाल ने बताया कि हादसे में वह बुरी तरह से पिकअप के अंदर फंस गया था, लेकिन स्थानीय लोगों और अन्य वाहन चालकों ने उसे पिकअप से बाहर निकाला। पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App