हाड़ कंपाने वाली ठंड में डटे बेरोजगार

By: Dec 22nd, 2018 12:05 am

हमीरपुर—हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच भी बेरोजगार कर्मचारी चयन आयोग के बाहर डटे हुए हैं। रात को हमीरपुर का पारा लुढ़क कर पांच डिग्री तक पहुंच रहा है। जंगल के बीच कड़कड़ाती ठंड भी इन प्रदर्शनकारियों के हौसलों के आगे बेबस हो गई है। कई अभ्यर्थी ठंड की चपेट में आने से बीमार जरूर हो गए हैं, लेकिन हार मानने को तैयार नहीं। शांतिपूर्वक प्रदर्शन पांचवें दिन भी लगातार जारी रहा। अनिश्चितकाल के लिए प्रदर्शन पर बैठे बेरोजगार किसी भी सूरत में हार मानने को तैयार नहीं। जूनियर आफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड-556 का फाइनल परिणाम घोषित न करने पर अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट गया है। जब तक सरकार व आयोग इनकी नहीं सुनते प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। पिछले पांच दिनों से प्रदर्शन में डटे अभ्यर्थी रात तंबू में काट रहे हैं। कंबल में एक साथ सभी बैठते हैं, ताकि गरमाहट बनी रहे। जब ठंड का प्रकोप बढ़ता है तो लकड़ी से आग जलाते हैं, लेकिन यहां से हटने को तैयार नहीं। हालांकि अब तक इनके इस प्रदर्शन का कोई सार्थक जवाब नहीं मिल पाया है। आयोग व सरकार अभी भी परिणाम घोषित करने को लेकर संजीदा नहीं है। बेरोजगारों ने सरकार व आयोग से मांग की है कि जल्द अंतिम परिणाम घोषित किया जाए। शांतिपूर्ण प्रदर्शन परिणाम न निकाले जाने तक जारी रहेगा।

लोगों में बांटे जा रहे पंफ्लेट

बेरोजगार युवकों व उनके अभिभावकांे द्वारा पंफ्लेट जारी कर जेओए के अभ्यर्थियांे से हो रहे अन्याय के प्रति लोगांे को जागरूक किया जा रहा है। पंफ्लेट जनता मंे बांट सरकार की बेरोजगारांे के प्रति मंशा को दर्शाया गया है। इसके साथ ही जेओए 556 की अब तक की पूरी प्रक्रिया इसमंे दर्शायी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App