हिमाचल को पीएम मोदी से बड़ी आस

By: Dec 26th, 2018 12:02 am

हिमाचली रेजिमेंट, एनएच सहित उद्योग जगत को पैकेज मिलने की है उम्मीद

 शिमला —हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल आने से खासी उम्मीदें हैं।  प्रधानमंत्री इस दफा हिमाचल को अपना आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं और हिमाचल के लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री दूसरे राज्यों की तरह इस पहाड़ी प्रदेश के लिए तोहफे दें। 27 दिसंबर को सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है और धर्मशाला में होने वाली पीएम की रैली में बड़ी घोषणा की उम्मीद है। राज्य सरकार ने केंद्र से हिमाचल रेजिमेंट की मांग उठा रखी है। दूसरे राज्यों की तर्ज पर हिमाचल सरकार भी चाहती है कि यहां पर अपनी रेजिमेंट हो। पहाड़ के नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा में लगे हैं और बड़ी संख्या में यहां से सैनिक हैं। कई जांबाजों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति तक दे डाली है।  सेना में हिमाचल के जवानों की संख्या भी काफी ज्यादा है। ऐसे में राज्य सरकार ने केंद्र से मांग उठाई थी कि हिमाचल की अपनी रेजिमेंट हो। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर इसकी घोषणा कर दें। इसके अलावा प्रदेश को केंद्र ने 69 नेशनल हाई-वे दिए हैं। इसकी सैद्धांतिक मंजूरी अभी तक हुई है। 52 नेशनल हाई-वे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है और कंसलटेंट भी लगे हैं। अभी तक इनकी नोटिफिकेशन केंद्र सरकार की ओर से नहीं हुई।  प्रधानमंत्री के यहां आने से इन नेशनल हाई-वे को मूर्त रूप मिल जाए, इसकी उम्मीद भी हिमाचल कर रहा है।  इसके साथ इंडस्ट्रीयल सेक्टर के लिए कोई बड़ा पैकेज केंद्र सरकार प्रदेश को दे दे तो यहां की तस्वीर बदल जाएगी। विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदेश से छीना जा चुका है जिसके बाद यहां पर उद्योगों की रफ्तार रुक गई।

केंद्र की ओर बागबानों की टकटकी

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सेब बागबानी के विकास के लिए भी आयात शुल्क का बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन वह घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई है। बागबान केंद्र की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। इसके अलावा पर्यटन व रेल के क्षेत्रों में विकास को लेकर भी राज्य सरकार ने कुछ प्रस्ताव केंद्र को दे रखे हैं। पीएम के  हिमाचल आगमन से प्रदेश के लोगों और यहां की सरकार की कितनी उम्मीदें पूरी होंगे। यह 27 दिसंबर का दिन तय करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App