हिमाचल को सर्वाधिक उपभोक्ता हितैषी पुरस्कार

By: Dec 29th, 2018 12:01 am

शिमला – हाल ही में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भारतीय गुणवत्ता परिषद तथा दि अवेयर कंज्यूमर मैगजीन द्वारा संयुक्त रूप से किए गए एक सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश को ‘सर्वाधिक उपभोक्ता हितैषी’ राज्य के रूप में चुना गया है। यह पहल राज्य सरकारों के प्रयासों और सर्वोत्तम प्रथाओं को उपभोक्ताओं के अनुकूल होने के लिए मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। राज्यों को उपभोक्ता जागरूकता, संरक्षण एवं विवाद निवारण तंत्र, लोक सेवाओं तथा प्रशासन की कुशल पहुंच, कनेक्टिविटी, सुरक्षित भोजन और व्यापार में सुगमता सहित गुणात्मक शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच जैसे मानकों के आधार पर मान्यता प्रदान की जाती है। हिमाचल अंतिम रैंकिंग में 79.55 प्रतिशत के स्कोर को प्राप्त कर सबसे ऊपर है और गोवा 77.58 प्रतिशत व आंध्र प्रदेश 72.83 प्रतिशत के स्कोर सहित क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। यह पुरस्कार हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह के अवसर पर उप-आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App