हिमाचल पुलिस को मिले 16 प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर

By: Dec 3rd, 2018 12:03 am

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में दीक्षांत समारोह

डरोह – पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में 16 प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर के सातवें दस्ते का दीक्षांत समारोह पुलिस मैदान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दीक्षांत समारोह में 15 पुरुष व एक महिला सब-इंस्पेक्टर शामिल रहे। समारोह में डा. अतुल फुलझेले  डीआईजी नॉर्थ रेंज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रदेश के विभिन्न जिलों से भर्ती हुए प्रोबेशनर इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके तनुजा, योगेश, अनिल कुमार, उधम सिंह, रिंकू, लेखराज, नारायण सिंह, सचित कालिया, अर्जुन सिंह, मनीष, जगदीश कुमार, जनेश्वर ठाकुर, जसवंत सिंह, जयंत करुण गौतम, अनिल कुमार, अजेश कुमार ने भव्य पासिंग आउट परेड का प्रदर्शन कर मुख्यातिथि को सलामी दी। पीटीसी के एसपी रमेश चंद्र छाजटा ने सभी प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर्स को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में पीटीसी कर्मचारियों हैड कांस्टेबल विनोद मनकोटिया, शशिकांत, चमन लाल विकास वालिया व प्रशिक्षुओं ने रंगारंग कार्यक्रम व लघु नाटक प्रस्तुत कर पंडाल में बैठे मुख्यातिथि व जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। पीटीसी के अधिकारियों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट  किया। इस अवसर पर कमांडेंट अनुपम शर्मा, एसपी कुलदीप राणा, एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान, डीएएनएस कटोच, डीएसपी कुलदीप, दिनेश शर्मा, ओंकार चंद, सब इंस्पेक्टर विनोद शर्मा, प्रवीण राणा, अमरनाथ, सीडीआई किशोरी लाल, ग्राम पंचायत डरोह के प्रधान सुरेंद्र चौधरी सहित सभी प्रोबेशनर इंस्पेक्टर के अभिभावक व पुलिस कर्मचारी मोजूद रहे ।

मनीष कुमार आलराउंड फर्स्ट लेखराज बेस्ट परेड कमांडर

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह  में आयोजित सातवां दस्ते के दीक्षांत समारोह में प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार आल राउंड फर्स्ट, संचित कालिया इंडोर फर्स्ट व लेखराज को बेस्ट परेड कमांडर चुना गया, जिन्हें मुख्यातिथि ने स्मृति चिन्ह देकर स्म्मानित किया ।

खुशी का ठिकाना नहीं

जिला कुल्लू से बंजार निवासी तनुजा अब प्रदेश पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर जनता की सेवा करेंगी। डरोह में दीक्षांत परेड समारोह में शामिल बेटी को देख पिता निरत सिंह, माता उमा देवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तनुजा ने बॉटनी विषय में एमएससी व बीएड किया है। परिवार में माता-पिता के आलावा तीन भाई-बहन हैं।  छोटा भाई फोरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात हैं, जबकि पिता एसएसबी में रहकर देश सेवा कर रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App