हिमाचल में ड्रग्स से तीन की मौत

By: Dec 15th, 2018 12:05 am

युवाआें का निश्चित आंकड़ा नहीं, पर नशे के समूल नाश को सरकार गंभीर

तपोवन — मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ड्रग्स का प्रचलन बढ़ा है। इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बड़ा हो सकता है, लेकिन सरकारी मानकों के अनुसार एफएसएल से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही ड्रग्स से होने वाली मौतों की पुष्टि की जाती है। फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट के आधार पर तीन मौतें ड्रग्स के कारण होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दस मौतों में सरकार द्वारा ड्रग्स पर संदेह जताया जा रहा है। इसमें कांगड़ा जिला में पांच तथा ऊना और सिरमौर में हुई एक-एक मौत में यह संदेह जताया जा रहा है। प्रदेश में कितने प्रतिशत युवा ड्रग्स का सेवन करते हैं, इस संदर्भ में किसी भी विभाग के पास निश्चित आंकड़ा नहीं है। शुक्रवार को कुसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह तथा बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर द्वारा सदन में नशाखोरी पर रखे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स के कारण प्रदेश में  तीन मौतों के आंकड़े पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ड्रग्स का प्रचलन बढ़ा है, उस हिसाब से नशे के कारण लोगों की मौतों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ड्रग्स के कारण होने वाली मौतों में मृतक के परिवार के सदस्य इस बात को छिपाते हैं और बिना किसी जांच और प्रक्रिया के मृतक का अंतिम संस्कार कर देते हैं। इसके चलते ऐसे  मामलों का पता नहीं चल पाता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के आदी व्यक्तियों के लिए नशा निवारण तथा पुनर्वास केंद्र संचालित करने प्रदेश सरकार विशेष तौर पर ध्यान दे रही है। प्रदेश में विभिन्न जिलों में इन केंद्रों को खोलने के लिए केंद्र सरकार को भी मामला मंजूरी के लिए भेजा गया है। हालांकि जिला तथा जोनल अस्पतालों में परामर्श केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।

1589 केस दर्ज

बिलासपुर जिला से चंडीगढ़ तथा पंजाब, कुल्लू मनाली, मंडी के लिए नशा की तस्करी होने की बात को मना भी नहीं किया जा सकता है। बॉर्डर एरिया होने के चलते इस रास्ते का प्रयोग भी तस्करों द्वारा किया जाता होगा। इस वर्ष अभी तक नशा तस्करी कुल 1589 मामले दर्ज हो चुके हैं। इसमें 1520 पुरुष तथा 59 महिलाएं भी शामिल हैं। दर्ज किए गए इन मामलों में विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आठ पुरुष तथा दो विदेशी महिलाएं शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App