हैड कांस्टेबल… और एक लाख रिश्वत! 

By: Dec 4th, 2018 12:05 am

ऊना—पंडोगा पुलिस चौकी के एक हैड कांस्टेबल को एक लाख रुपए की रिश्वत का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हैड कांस्टबेल स्तर पर इतनी बड़ी राशि की मांग करने को लेकर हर कोई स्तब्ध है। एसपी ऊना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हैड कांस्टेबल प्रेम सिंह को सस्पेंड कर दिया है। रिश्वत मामले की गाज पंडोगा पुलिस चौकी कर्मियों पर भी गिरी है। इसमें चौकी प्रभारी सहित सभी नौ पुलिस कर्मियों को तुरंत प्रभाव से पुलिस लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मामले को लेकर विजिलंेस की टीम ने जिस तरीके से हैड कांस्टेबल को रिश्वत मामले में गिरफ्तार करने में अपनी भूमिका निभाई है। इसे लेकर भी आम लोग विजिलेंस महकमे की कार्रवाई को सराहनीय करार दे रहे है। वहीं, सोमवार को विजिलेंस की टीम ने एक लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। विजिलेंस की टीम अब रिश्वत मामले की मिस्ट्री को खंगालेगी कि धोखाधड़ी के मामले को लेकर जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल ने इतनी बड़ी राशि की मांग क्यों की है। क्या इस मामले में कोई और संलिप्त तो नहीं है। वहीं, इस मामले को लेकर तमाम दस्तावेजों को भी खंगाला जाएगा। रिश्वत मामले के सच को लेकर टीम आरोपी से भी गहन पूछताछ करेगी। वहीं मामले की परतें खोली जाएगी। विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने बताया कि टीम ने आरोपी हैड कांस्टेबल प्रेम सिंह को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान मामले को लेकर आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। उधर, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने विजिलेंस टीम द्वारा हैड कांस्टेबल के विरुद्ध रिश्वत मामले में की गई कार्रवाई को सराहनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद व टीम को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।

रिश्वत मामला… पुलिस प्रशासन स्तब्ध

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊना दौरे से पहले हैड कांस्टेबल के एक लाख रुपए रिश्वत का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन भी स्तब्ध है। पुलिस महकमे व आम लोगों में भी रिश्वत मामले की हर कहीं चर्चा है कि हैड कांस्टेबल स्तर के जांच अधिकारी ने एक लाख रुपए इतनी बड़ी रकम की रिश्वत क्यों मांगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App