होली हार्ट टीचर्स के लिए सेमिनार

By: Dec 2nd, 2018 12:01 am

अमृतसर — ‘सुपरकिड्स एंफीथियेटर’ में होली हार्ट टीचर्स के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से ‘क्लासरूम में टेक्नोलॉजी के यूज’ पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। ‘यूफियस लर्निंग कंपनी’ द्वारा आयोजित इस सेमिनार में अमरीका के रिसोर्सपर्सन डा. स्टीफन के. थ्रींजर ने शिक्षकगण को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टीचर्स जब तक 100 प्रतिशत अपने विषय के बारे में न जानते हों, तब तक न पढ़ाएं। उन्होंने तकनीक को मॉनिटर्ड करके यूज करने को कहा। ‘रोबोटिंग जैसी आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस’ के शिक्षा में औचित्य पर चर्चा की व ‘एजुकेशन थ्रू गोमिंग’ पर बल दिया। उन्होंने कक्षा-कक्षा में तकनीक प्रयोग, कक्षा-कक्षा में लर्निंग के दौरान इसके तालमेल, इसके छात्र महत्त्व व इसके अध्यापन महत्त्व विषयों पर चर्चा की। इस सेमिनार के दौरान कंपनी सदस्य जतिंदर कुमरिया (वाइस प्रेजिडेंट, सेल्ज चंडीगढ़), सर्वेश श्रीवास्तव (मैनेजिंग डायरेक्टर दिल्ली) भी उपस्थित रहे। इस सेमिनार के दौरान डा. स्टीफन के विचार-विमर्श के दौरान, होली हार्ट अध्यापकगण की सक्रिय भूमिका, प्रश्नोत्तर राउंड व संदेहा पुष्टि के पश्चात यह एक ज्ञानवर्द्धक व दिलचस्प वर्कशॉप प्रमाणित हुई। शिक्षक समूह ने उपस्थित रिसोर्स पर्सनज, अतिथिगण व प्रशासन वर्ग के प्रति इस अति उपयोगी वर्कशॉप कम सेमिनार के लिए आभार प्रकट किया। स्कूल डायरेक्टर शिल्पा सेठ, प्रिंसीपल विक्रम सेठ, अंजना सेठ ने उपस्थित आयोजक वर्ग को स्कूल स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छों से उनको सम्मानित किया। डायरेक्टर ने स्कूल स्टाफ को इस सेमिनार से लाभ लेते हुए अध्यापन सैशंज में इन टिप्स को अप्लाई करने के लिए निर्देशित व प्रेरित किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App