114 छात्रों को ट्रेनिंग

By: Dec 31st, 2018 12:06 am

नई दिल्ली – डा. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र द्वारा दिल्ली व एनसीआर के प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों को सामाजिक सेवा पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 से 31 दिसंबर 2018 तक आयोजित किया गया। इसमें कुल 114 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 73 सामान्य वर्ग, 14 अनुसूचित जाति वर्ग, छह अनुसूचित जनजाति वर्ग, 20 अन्य पिछड़ी जाति वर्ग से तथा चार दिव्यांग छात्र रहे। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र के प्रति अपनेपन, एकात्मकता व बंदुत्व की भावना जगाना, सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भूमिका तय करना और समाज में चल रहे रचनात्मक कार्यों से प्रेरणा लेना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सरकार के विभिन्न अधिकारीयों व विभिन्न संस्थानों से विद्द्वतजनों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारतीय संविधान, ग्राम विकास से समाज विकासए समाज सेवा एक अनुभव व अनुभूति आदि विषयों पर व्याख्यान दिया। मुख्य वक्ताओं में डा. अजय गोंडनाने उच्चायुक्त आस्ट्रेलिया दूतावास, सोफिया दहिया सीसीएए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह ;दिल्ली विश्वविद्यालय, संजीव कुमार अपर सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय और बेंजवाडा विल्सन प्रतिस्थित सामाजिक कार्यकर्ता आदि रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App