15 सिंचाई योजनाओं पर खर्च होंगे छह करोड़

By: Dec 6th, 2018 12:10 am

नाहन—नाहन निर्वाचन क्षेत्र की 15 पुरानी उठाऊ सिंचाई योजनाओं के सुधारीकरण पर लगभग छह करोड़ की राशि व्यय की जा रही है, जिनके पूर्ण होने पर किसान नकदी फसलों का उत्पादन करके उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बुधवार को नाहन निर्वाचन क्षेत्र के बर्मापापड़ी में तीन सिंचाई योजनाओं बर्मापापड़ी-जंगलाभूड़-लेहीखूंटो के सुधारीकारण की आधारशिला रखने के उपरांत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मापापड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। इससे पहले डा. बिंदल द्वारा बर्मापापड़ी में नए स्तरोन्नत पशु अस्पताल का शुभारंभ और 26 लाख  से निर्मित होने वाले नए पशु अस्पताल भवन की आधारशिला रखी । इसके अतिरिक्त उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मापापड़ी के खेल मैदान के सुधारीकरण की आधारशिला रखी जिस पर साढ़े 25 लाख की राशि व्यय होगी। डा. बिंदल ने विभिन्न 15 उठाऊ सिंचाई योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सिंचाई योजना कौथरों के लिए साढ़े 24 लाख, जंगलाभूड़ के लिए साढ़े 38 लाखए बर्मापापड़ी सिंचाई योजना के लिए 27 लाख, पालियों के लिए साढ़े 50 लाख, शंभूवाला के लिए 40 लाख, मेनथापल सिंचाई योजना के लिए 30 लाखए सैनवाला के लिए साढ़े 30 लाख, कोटला के लिए साढ़े 32 लाख, कून के लिए 18 लाख, लेहीखूंटों सिंचाई योजना केे लिए साढ़े 14 लाख, सुकेती के लिए 37 लाख, नागल के लिए 35 लाख, देवनी के लिए 24 लाख, दाडीपुर के लिए साढ़े 16 लाख और मीरपुर कोटला सिंचाई योजना के सुधारीकरण के लिए 65 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। जिन पर निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा ।  इस अवसर पर अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के तहत बर्मापापड़ी स्कूल में अतीत में शिक्षा ग्रहण कर चुके पांच प्रतिभावान विद्यार्थियों को डा. राजीव बिंदल द्वारा शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त डा. बिंदल द्वारा गत शैक्षणिक सत्र में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पाठशाला की ओर से पुरस्कृत किया गया। इससे उपरांत विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पालियों में 51 लाख की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना के सुधारीकरण  की आधारशिला रखी और इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित किया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला भाजपा समिति के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नाहन निर्वाचन क्षेत्र में करोड़ों की लागत से विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है ।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App