20 स्कूल हैडमास्टर्स को नोटिस

By: Dec 9th, 2018 12:01 am

एलिमेंटरी सर्टिफिकेट न देने पर मुखियाओं पर कार्रवाई

शिमला  – एलिमेंटरी सर्टिफिकेट नहीं देने वाले हैडमास्टर्स पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब ऐसे हैडमास्टर्स की खैर नहीं, जो एलिमेंटरी सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बीस हैडमास्टर्स को इस बाबत नोटिस भी जारी किया गया है। इसमें उनसे पूछा गया है कि छात्रों को समय पर प्रमाणपत्र जारी करने में आखिर क्यों देरी की जा रही है। विभाग के मुताबिक आगामी पढ़ाई के लिए बेहद जरूरी है, जिसके बारे में स्कूल प्रशासन को भी गंभीरता से विचार करना चाहिए। इसके लिए सभी हैडमास्टर्स को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। शिक्षा विभाग के मुताबिक उनके पास कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं, जिसमें स्कूली छात्र हैडमास्टर पर आठवीं पास करने के बाद स्कूल छोड़ने पर ऐलिमेंटरी सर्टिफिकेट नहीं देने के आरोप लगा रहे हैं, जिससे छात्रों का कहना है कि इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने साफ किया है कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत यह प्रमाणपत्र यदि कोई मांगता है, तो हैडमास्टर को यह सर्टिफिकेट देना मन्य होगा। विभाग ने यह भी कहा है कि जो हैडमास्टर सर्टिफिकेट देने में लापरवाही देता पाया गया, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस पर आगामी कदम उठाते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने भी साफ कर दिया है कि स्कूली हैडमास्टर जारी निर्देशों का अनुशासन के साथ पालन करें। विभाग ने इस बाबत प्रदेश के सभी हैडमास्टर को संबंधित परफोर्मा भी भेज दिया है, जिसे स्कूली छात्रों को दिया जा सकता है, जिससे वे इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा विभाग का मानना है कि यदि भविष्य में ऐसी शिकायत सामने आई, तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App