2022 तक आईओटी के दो अरब कनेक्शन

By: Dec 26th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली -आम जिंदगी में स्मार्ट होम, स्मार्ट वॉच और स्मार्ट कार जैसे वस्तुओं को अपनाने की बढ़ती ललक के कारण वर्ष 2022 तक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) न सिर्फ दो अरब कनेक्शन तक पहुंचने की क्षमता रखता है, बल्कि इससे 11.1 अरब डालर की राजस्व प्राप्ति की संभावना भी है। उद्योग संगठन एसोचैम और ईवाई की संयुक्त रिपोर्ट में आईओटी की अपार संभावनाओं का विश्लेषण किया गया है और भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में किए जाने वाले जरूरी प्रयासों और रणनीति पर प्रकाश डाला है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 तक प्रति सेकंड करीब पांच नए मोबाइल फोन के इंटरनेट से जुड़ने का अनुमान है। संगठन के मुताबिक राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति-2018 से देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था में ब्रॉडबैंड रच-बस गया है और इसने डिजिटल भविष्य का रोडमैप भी तैयार किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में भले ही अपार संभावनाएं हैं, लेकिन ऑटिकल फाइबर के माध्यम से कनेक्टिविटी में यह अमरीका, चीन और दक्षिण कोरिया से पीछे है। देश के मात्र 25 फीसदी मोबाइल टावर ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अमरीका, चीन और कोरिया में यह आंकड़ा 65 से 80 फीसदी तक जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App