25 लाख से चकाचक होंगी गलियां

By: Dec 10th, 2018 12:05 am

हरोली—विधानसभा क्षेत्र हरोली की नगर पंचायत टाहलीवाल की गलियां 25 लाख से चकाचक होंगी। पंचायत के विभिन्न वार्डों में गलियां व नाले बनाने का कार्य जारी है। नगर पंचायत के सभी रास्तों को कंकरीट से पक्का करवाया जा रहा है, जबकि पानी की निकासी के लिए नाले भी बनाए जा रहे हैं। जबकि नगर पंचायत में एक सुंदर पार्क बनाने तथा पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्लान पर भी चर्चा चल रही है। वहीं स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर पंचायत में 40 डस्टबिन लगवाएं गए हैं। लोगों को आवारा पशुओं की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पंचायत में गोशाला निर्माण का कार्य भी चल रहा है। जिसका निर्माण होते ही नगर पंचायत इसका संचालन करेगी और लोगों को लावारिस पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। 765 हाउस होल्ड तथा 3565 की जनसंख्या वाली नपं टाहलीवाल 7.88 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है। जिसमें नंगल कलां, नंगल जट्टपुर, टाहलीवाल अपर व टाहलीवाल निचला का क्षेत्र सम्मलित है।

शौचालय बनाने को 5833 रुपए की मदद

नगर पंचायत को शौचमुक्त बनाने के लिए भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत शौचालय बनाने के लिए 102 लोगों को राशि वितरित की गई है। जिसमें प्रत्येक परिवार को शौचालय बनाने के लिए 5833 रुपए की मदद प्रदान की गई है।

दूधिया रोशनी से जगमगा रहा टाहलीवाल

नगर पंचायत टाहलीवाल दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है। इसके एरिया में कुल 465 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। विभिन्न वार्डाें के साथ-साथ टाहलीवाल-संतोषगढ़ रोड पर भी दूधिया रोशनी की स्ट्रीट लाइटें नपं द्वारा लगाई गई हैं, जो कि इसकी शोभा बढ़ाती हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App